पानी के लिए घमासान- जबरदस्त मारपीट में तीन लोग घायल- सरकारी....

नई दिल्ली। पानी की किल्लत अब लोगों की जान की दुश्मन बनने लगी है, भीषण गर्मी के बीच सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर द्वारका जिले में हुई जबरदस्त मारपीट में जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले में पानी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई है। यह मारपीट उस समय हुई है जब द्वारका जिले में एक सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर लोगों के बीच आपस में विवाद हो गया था।
शुरुआती कहासुनी के बाद यह मामला मारपीट में तब्दील हो गया, जिसके चलते पानी को लेकर मौके पर जबरदस्त मारपीट हो गई।
पीसीआर काॅल के जरिए जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए मारपीट पर उतारू लोगों की भीड़ को मौके से पुलिस ने खदेड़ा। इस मामले में जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी मिल रही है कि मारपीट को लेकर दो पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा दो मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि दोनों पक्षों के बयान की जांच पड़ताल की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने इस बात को पूरी तरह से साफ किया है कि इस मारपीट में किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।