महिला पुलिस अफसर ने बेहोश व्यक्ति को कंधे पर उठाकर पहुंचाया हॉस्पिटल- हो रही तारीफ

तिरूपुरम। तमिलनाडु के चेन्नई के थाना टीपी नगर पर तैनात महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने ऐसा काम किया है, जिसकी पब्लिक सराहना कर रही है। महिला इंस्पेक्टर ने सड़क किनारे पड़े बेहाशी की हालत में व्यक्ति को चिकित्सालय में एडमिट कराकर उसकी जान बचा ली है।
मिली जानकारी के अनुसार चेन्नई के टीपी चेतराम पुलिस स्टेशन पर एक राजेश्वरी नाम की महिला पुलिस इंस्पेक्टर तैनात है। काफी तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान राजेश्वरी को सड़क किनारे एक आदमी बेहोश हालत में पड़ा हुआ मिला। महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों की मदद से उठाकर उसे जल्द ही चिकित्सालय में ले जाकर एडमिट कराया। डॉक्टरों का कहना है अगर बेहोश व्यक्ति को समय से अस्पताल नहीं लाया जाता तो वह उसकी जान जा सकती थी लेकिन अब मरीज की हालात स्थिर है।
चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने कहा कि महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी हमेशा मानवीय पुलिसिंग करती रहती है। रास्ते पर पड़े एक बेहोश व्यक्ति को तुरंत चिकित्सा की जरूरत थी। उसे राजेश्वरी ने अपने कंधो पर उठाकर उसकी मदद की है। महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने जिस व्यक्ति की मदद की है, उसका नाम उधाया है। महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी के इस प्रयास की पब्लिक प्रशंसा कर रहे हैं।
