बोले किसान- कृषि मंत्री मांगे माफी- नहीं तो करेंगे लाठी से स्वागत

बोले किसान- कृषि मंत्री मांगे माफी- नहीं तो करेंगे लाठी से स्वागत

फतेहाबाद। किसानों को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कृषि मंत्री अब बुरी तरह से फंस गए हैं। किसान नेताओं के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कृषि मंत्री का पुतला होकर किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया हैं। इस दौरान चेतावनी दी गई है कि यदि कृषि मंत्री द्वारा जल्द माफी नहीं मांगी गई तो उनके कार्यक्रमों में किसान लाठियां से उनका स्वागत करेंगे। खाप पंचायत से भी कृषि मंत्री का हुक्का पानी बंद करने की अपील की गई है।

शनिवार को फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र में किसान संगठनों से जुड़े किसानों ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए उनके द्वारा पिछले दिनों दिए गए बयान पर गहरा रोष जताते पुतला फूंक रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने तुरंत माफी नहीं मांगी तो किसान कृषि मंत्री के कार्यक्रमों में पहुंचकर लाठियां से उनका स्वागत करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोहाना में इकट्ठा हुए किसानों ने हिसार रोड पर मुख्यमंत्री कृषि मंत्री का पुतला फूंकने के दौरान खाप पंचायतों से जेपी दलाल का हुक्का पानी बंद करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वयं कृषि मंत्री के बयान का संज्ञान लेते हुए उनसे माफी मंगवाएं अथवा उन्हें पद से तुरंत बर्खास्त करें। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पिछले दिनों सामने आए वीडियो में कहा था कि अब मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि उल्टा बोलते हैं। उनकी घरवाली उनकी नहीं मानती है और वह किसानों का ठेका ले रहे हैं।

सबको अच्छी तरह से जानता हूं किसी पर पांच मुकदमे दर्ज है तो किसी के खिलाफ दो मुकदमे अदालतों में चल रहे हैं। ऐसे किसान नेता जिनकी बहू भाग गई है, निपटारा कुछ नहीं हुआ है और वह किसानों का ठेका ले रहे हैं।

epmty
epmty
Top