DC के दफ्तर पर किसानों का बवाल- पराली लादकर पहुंचे किसान

DC के दफ्तर पर किसानों का बवाल- पराली लादकर पहुंचे किसान

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा के 18 किसान संगठनों द्वारा डिप्टी कमिश्नरों के दफ्तरों पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया जा रहा है। किसान नेता अपने साथ ट्रैक्टर ट्रालियों में पराली लादकर कमिश्नर के दफ्तरों पर पहुंचे हैं।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सख्ताई के बाद राज्य सरकारों की ओर से किसानों के पराली जलाने के मामलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने से बुरी तरह गुस्साए पंजाब और हरियाणा में 18 किसान संगठनों से जुड़े किसान संबंधित जनपद के डिप्टी कमिश्नर दफ्तर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

पराली जलाने वाले किसानों से फाइन लिए जाने एवं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से खफा किसानों ने सरकारों से यह फैसला वापस लेने की अपील कर रखी है। इसी के अंतर्गत पराली लदी ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर पर पहुंचे किसानों की पुलिस के साथ जबरदस्त नोंक झोंक भी हुई है।

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंथेर ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों के प्रति सुप्रीम कोर्ट एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सामने गलत धारणाएं पेश की गई है। लोगों के सामने ऐसी बात को भी रखा गया है जिसके बाद किसानों की छवि धूमिल हुई है।‌ इस बात को सभी जानते हैं कि प्रदूषण फैलाने का सबसे बड़ा कारण औद्योगिक इकाइयां है। उन्होंने कहा है कि सरकारी आंकड़ों में भी साफ तौर पर कहा गया है कि 51% प्रदूषण फैलने के पीछे औद्योगिक इकाइयां है। इसके बावजूद किसानों पर प्रदूषण फैलाने का इल्जाम डाला जा रहा है।

epmty
epmty
Top