भाजपा की विरोधी नीतियों के कारण किसान कंगाली के कगार पर:चौटाला

भाजपा की विरोधी नीतियों के कारण किसान कंगाली के कगार पर:चौटाला

आदमपुर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आज हमारे देश और प्रदेश की बुरी हालत है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और इस देश की अर्थव्यवस्था खेती पर टिकी है। अगर किसान खुशहाल है तो देश मालामाल है लेकिन अगर किसान कंगाल है तो देश का बुरा हाल है।

फिलहाल इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला विशेष रथ से चुनाव प्रचार छेड़े हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार के लिए दर्जनभर गावों में प्रचार किया। इस दौरान सभी गावों में इनेलो सुप्रीमो का फूल मालायें भेंट कर व नारे लगाकर स्वागत किया गया । चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दुष्प्रचार करने में माहिर हैं और चुनावों में वोट लेने के लिए झूठे वायदे करती है। वहीं सत्ता में आने के बाद कांग्रेस और भाजपा किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों और कर्मचारियों समेत आम लोगों के हितों की अनदेखी करती है। आदमपुर उप-चुनाव इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि कुलदीप बिश्रोई ने विधायक पद से इस्तीफा न तो किसानों के लिए दिया, न ही गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ने के लिए दिया है उन्होंने इस्तीफा सिर्फ अपने काले धन को बचाने के लिए दिया है। विधायक बनने के बाद कुलदीप बिश्रोई ने कभी आदमपुर के लोगों की सुध तक नहीं ली।

वहीं कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार जय प्रकाश एक मौकापरस्त व्यक्ति है जो हमेशा सिर्फ झूठ बोलता है, अब भी सरेआम झूठ बोल कर वोट मांग रहा है जबकि उसका आदमपुर हलके से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। जय प्रकाश भी कुलदीप बिश्रोई की तरह चुनाव खत्म होते ही पैसे इकट्ठे करके आदमपुर से गायब हो जाएगा।

इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि इनेलो उम्मीदवार कुरड़ा राम नंबरदार आदमपुर से विधायक बनने का असली हकदार है और आदमपुर की जनता के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध है। नंबरदार ने निस्वार्थ किसानों और कमेरों की लड़ाई लड़ी है और वो सभी को विश्वास दिलाते हैं कि विधायक बनने के बाद आदमपुर के विकास के लिए जनता की विधान सभा में पुरजोर आवाज उठाएंगे। उन्होंने अपील की कि यह सही समय है जब आप सभी मिलकर आदमपुर के एक किसान पुत्र को भारी मतों से जिता कर विधान सभा भेजें। नंबरदार ने अपने संबोधन में कहा कि श्री कुलदीप एक व्यापारी आदमी है और अपने स्वार्थ के लिए पार्टियां बदलता रहता है। अबकी बार भी बिश्रोई भाजपा में इसलिए शामिल हुआ है ताकि जो काला धन इसने कमा रखा है उसे बचा सकें। आदमपुर की जनता से कुलदीप बिश्रोई का कोई लेना देना नहीं है। आप लोगों ने कुलदीप को इतनी बार विधायक बनाया लेकिन आज भी आदमपुर की दुर्दशा सबके सामने है। सडक़ें टूटी पड़ी हैं, जगह-जगह पानी खड़ा है, बिजाई का समय है लेकिन खाद नहीं मिल रही, स्कूलों में अध्यापकों की कमी है और छोटी-छोटी बच्चियां अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी हैं लेकिन भाजपा सरकार को इसकी कोई सुध नहीं है।

epmty
epmty
Top