किसानों का दिल्ली कूच- नोएडा गाजियाबाद में महाजाम- एक्सप्रेस वे पर...

किसानों का दिल्ली कूच- नोएडा गाजियाबाद में महाजाम- एक्सप्रेस वे पर...

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपनी मांगे पूरी नहीं किए जाने से गुस्साए किसानों द्वारा दिल्ली के संसद भवन के घेराव का ऐलान करते हुए दिल्ली की तरफ कूच कर दिए जाने से नोएडा एवं गाजियाबाद में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा किसानों के दिल्ली कूच को लेकर ड्रोन से निगरानी करते हुए बॉर्डर सील करने के साथ ही पुलिस फोर्स में भारी इजाफा कर दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपनी मांगे पूरी नहीं किए जाने पर दिल्ली के संसद भवन का ऐलान कर चुके किसानों का महामाया फ्लाईओवर पर जुटान शुरू हो गया है, जिससे वाहनों के पहिए जहां के तहत थम गए हैं।

उधर प्रशासन ने भी किसानों के दिल्ली कूच से निपटने की पूरी तैयारी करते हुए 200 पुलिस कर्मियों को तैनात करने के अलावा अर्ध सैनिक बलों की कंपनियों को तैयार रहने को कहा है। ड्रोन से निगरानी करते हुए बॉर्डर सील कर दिए गए हैं और पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। किसानों के दिल्ली कूच ऐलान से महामाया फ्लाईओवर पर कई किलोमीटर जाम लंबा जाम लग गया है।

संसद की तरफ मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को पुलिस द्वारा नोएडा में रोक दिया गया है। आंदोलन की धार कुंद करने के लिए एनटीपीसी सेक्टर 24 नोएडा से किसानों को पुलिस द्वारा उठाया गया है। जिससे वह दिल्ली की तरफ कूच नहीं कर सके।

जबकि महामाया फ्लाईओवर से होते हुए किसानों का काफिला दिल्ली की तरफ कुछ कर रहा है। किसानों को दिल्ली में एंटर नहीं होने देने के लिए बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

epmty
epmty
Top