सीमा पर 'काला दिवस' मनाने के लिए किसान रवाना

सीमा पर काला दिवस मनाने के लिए किसान रवाना

मोगा । तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के 26 मई को 'काला दिवस' मनाने के मद्देनजर 40 से ज्यादा किसान यूनियनों से जुड़े किसान मालवा से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के अलावा यहां किसान परिवार अपने घर के बाहर काला झंडा फहराकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

सुखदेव सिंह कोकरी ने यह भी कहा कि किसानों के इस प्रदर्शन को दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों समेत विभिन्न अन्य यूनियनें व संगठन समर्थन दे रही हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी यूनियन ने 28 मई से पटियाला में तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय किया है जो कोविड-19 संकट को संभाल पाने में प्रदेश सरकार की विफलता और प्रदेश में लगाये गये प्रतिबंधों के खिलाफ होगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top