किसान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड- 4 किलो घी 300 ग्राम मावा बर्फी गया डकार

किसान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड- 4 किलो घी 300 ग्राम मावा बर्फी गया डकार

पानीपत। 53 साल के किसान ने अनोखा रिकार्ड बनाते हुए 46 मिनट के भीतर तकरीबन 4 किलोग्राम देसी घी पीने के बाद 300 ग्राम माफी की बर्फी को डकार लिया है। इतना माल अपने पेट के भीतर उतारने वाले किसान को कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर 53 साल के एक किसान की ओर से खाने-पीने के मामले में बनाए गए अनोखे रिकॉर्ड का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे पानीपत के चुलकाना गांव के रहने वाले 53 वर्षीय जगमाल पंडित का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा घी पीने की शर्त रखी गई थी। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में 53 साल के किसान जगमाल पंडित ने आगे आते हुए इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

शर्त पूरी करने के लिए किसान 46 मिनट के भीतर 3 किलो 800 ग्राम देसी घी पीने के बाद 300 ग्राम मावे से बनी बर्फी भी डकार गया। कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने घी पीने वाले जगमाल को 11000 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है ।

उधर अब चुलकाना के गांव के लोगों ने ऐलान किया है कि भविष्य में अगर कोई उनके गांव के रहने वाले किसान जगमाल पंडित के घी पीने के रिकॉर्ड को तोड़ता है तो उसे 51 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top