चर्चित पीसीएस ज्योति मौर्य का फिर तबादला- इस मामले में गिरी गाज

चर्चित पीसीएस ज्योति मौर्य का फिर तबादला- इस मामले में गिरी गाज
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बरेली। चीनी मिल में बार-बार पेराई ठप होने एवं किसानों की शिकायतों के अलावा निजी मामलों को लेकर चर्चा में रहने वाली सेमीखेड़ा चीनी मिल की महाप्रबंधक का तबादला करते हुए उन्हें बरेली से लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। नए महा प्रबंधक ने अभी तक अपना कार्य भार ग्रहण नहीं किया है।

जनपद बरेली के देवरनिया स्थित सेमीखेड़ा चीनी मिल की जनरल मैनेजर पीसीएस ज्योति मौर्य का शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है। सेमीखेड़ा चीनी मिल के नए महाप्रबंधक के रूप में अब पीसीएस शादाब असलम की तैनाती की गई है। हालांकि उन्होंने अभी तक अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि इसी साल की 19 नवंबर को पटला पूजन होने के बाद भी चीनी मिल में पेराई सुचारू रूप से शुरू नहीं हो सकी है। किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी तो 28 नवंबर से चीनी मिल में पेराई आरंभ की गई। लेकिन अभी तक भी चीनी मिल पूरी क्षमता के साथ नहीं चल सकी। जिसके चलते इलाके के किसान बुरी तरह से परेशान थे।

गन्ना सट्टा बंद करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के कई किसानों ने गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह से भी इस मामले की शिकायत की थी। जानकारी मिल रही है कि गन्ना राज्यमंत्री से किसानों द्वारा की गई शिकायत के बाद इसी सोमवार को चीनी मिल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिलाधिकारी ने चीनी मिल की महाप्रबंधक ज्योति मौर्य को जमकर फटकार लगाई थी। अब शासन द्वारा ज्योति मौर्य की नाकामयाबी को लेकर कार्यवाही की गाज गिरने हुए उनका तबादला करते हुए बरेली से अब लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है।



epmty
epmty
Top