ओबीसी छात्रवृत्ति के लिए पारवारिक आय की सीमा बढ़कर ढाई लाख

ओबीसी छात्रवृत्ति के लिए पारवारिक आय की सीमा बढ़कर ढाई लाख

पटना। बिहार सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण के लिए चल रही प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत पारिवारिक आय की सीमा डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओबीसी प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्तमान में पारिवारिक आय की अधिकतम सीमा एक लाख 50 हजार रुपये है, जिसे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बढ़ाकर दो लाख 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

इसके अलावा बिहार सरकार ने स्थानीय निकायों के विकास के लिए षष्ठम् राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा को आंशिक संशोधन के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्य कर्मियों एवं उनके आश्रितों के चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति की प्रत्यायोजित शक्ति में संशोधन किया गया है। इससे राज्य सरकार के कर्मियों की चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति के दावों का त्वरित निष्पादन किया जा सकेगा।

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के अध्यक्ष, सदस्यों के मनोनयन तथा सदस्य सचिव की नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश को मंजूरी दी गई है। सीपेट, औद्योगिक क्षेत्र, हाजीपुर का व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पीनिंग मिल, भागलपुर के परिसर में करने के लिए अनुमानित लागत 40 करोड़ 10 लाख 77 हजार रुपये व्यय और चालू वित्त वर्ष में दस करोड़ रुपये सहायक अनुदान निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव मंजूरी किये गये।


वार्ता

epmty
epmty
Top