ट्यूबवेल के भीतर चलता मिला नकली शराब का कारखाना-मिला जखीरा

ट्यूबवेल के भीतर चलता मिला नकली शराब का कारखाना-मिला जखीरा

मुजफ्फरनगर। जंगल में आम के बाग के भीतर बनी ट्यूबवेल में ही एक महिला ने अपने साझीदार के साथ मिलकर नकली शराब बनाने का कारखाना चला दिया। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए कारखाने के भीतर से तैयार की गई नकली शराब के साथ उसे बनाने का सामान व अन्य उपकरण भी बरामद किये। पुलिस ने मौके से एक महिला एवं पुरुष को गिरफ्तार किया है। इस दौरान दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अब कच्चे माल एवं खाली बोतल व ढक्कन आपूर्ति करने वाले दोनों फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जानसठ कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के गांव कव्वाल के पास स्थित सरदार के बाग के भीतर बनी ट्यूबवेल पर छापामार कार्यवाही की। पुलिस को ट्यूबवेल के भीतर नकली शराब बनाने का कारखाना चलता मिला। पुलिस ने मौके से थाना खतौली के होली चौक पक्का बाग निवासी सरोज देवी पत्नी नरेश तथा संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम पतला थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद हाल निवासी मोहल्ला शिवपुरी थाना मोदीनगर को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 511 अप मिश्रित शराब के पव्वे, 495 खाली पव्वे, 1280 ढक्कन, 2 किलो यूरिया, 500 ग्राम नौसादर, एक जैरी कैन में 4 लीटर अप मिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान कच्चे माल व खाली पव्वों आदि की आपूर्ति करने वाला देवेंद्र शर्मा व रंजन कुमार मौके से फरार होने में कामयाब रहे। नकली शराब का कारखाना बरामद करने वालों में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, सब इस्पेक्टर विक्रांत कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, हेमंत भाटी और महिला कांस्टेबल रजनी शामिल रही।



epmty
epmty
Top