पुलिस पर धौंस झाड़ने वाला फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पुलिस पर धौंस झाड़ने वाला फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

जींद। एक पारिवारिक झगड़े में समझौते के लिए लड़की वालों की धमकाने औरपुलिस पर ही धौंस झाड़ने के आरोप में एक फर्जी सीबीआई निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा के जींद जिले में सफीदों सदर पुलिस ने बताया कि ससुराल में प्रताड़ित किये जाने के बाद एक युवती अपने मायके चली गयी थी। उनके पिता भूप सिंह ने पुलिस को इस संबंध में दी शिकायत में बताया कि उनके पास अनिल दहिया नामक व्यक्ति का फोन आया था जिसने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताया और धमकाया कि बेटी को ससुराल भेज दो, नहीं तो उठवा लेंगे, मार डालेंगे। कुछ दिन बाद उनके पास फिर फोन आया और सामने वाले ने खुद को गोहाना का पुलिस थाना प्रभारी बताया। इस बार श्री सिंह ने उसे सफीदों पुलिस थाने में आकर बात करने के लिए कहा। इसके बाद अनिल दहिया सफीदों पुलिस थाने में आया और वह खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए पुलिस से लड़की वालों पर कार्रवाई के लिए धौंस झाड़ने लगा। उसके बार-बार धौंस झाड़ने पर थाना प्रभारी मलकीत सिंह को शक हुआ और दहिया के परिचय पत्र और पिस्तौल की जांच की गई तो दोनों चीजें फर्जी पाई गईं।

पुलिस ने बताया कि दहिया को काबू कर पूछताछ शुरू कर दी गई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 332, 353, 419, 420, 467, 468 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top