मशीन के डेमो के दौरान हुआ धमाका- कमिश्नर वन मंत्री बचे बाल बाल

मशीन के डेमो के दौरान हुआ धमाका- कमिश्नर वन मंत्री बचे बाल बाल

बरेली। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिजली में आने वाले फाल्ट को खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान हुए धमाके की चपेट में आने से प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं कमिश्नर तथा डीएम बाल बाल बच गए हैं। इस हादसे में घायल हुए 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बिजली फाल्ट को खोजने के लिए लोकेटर मशीन का डेमो पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ अरुण कुमार तथा मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी शिवाकांत के सम्मुख किया जा रहा था।

जैसे ही मशीन को चालू करने की कार्यवाही की गई वैसे ही जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में बिजली निगम के संविदा कर्मचारी विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। जबकि पर्यावरण एवं वन मंत्री की टीम में शामिल प्रदीप कुमार भी धमाके की चपेट में आकर जख्मी हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में वन एवं पर्यावरण मंत्री, कमिश्नर तथा जिलाधिकारी बाल-बाल बच गए हैं। प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। इस पूरे मामले के बाद अब अफसरों में खलबली मची हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top