एमडी कार्यकाल का एक्सपीरियंस- कलेक्टरी में आ रहा है काम

एमडी कार्यकाल का एक्सपीरियंस- कलेक्टरी में आ रहा है काम

मुजफ्फरनगर। बिजली कर्मचारियों 72 घंटे की हड़ताल के बीच बिजली संकट से जूझते जनपद मुजफ्फरनगर के लिए राहत भरी बात यह है कि कलेक्टर के तौर पर मुजफ्फरनगर की जिम्मेदारी संभाल रहे अरविंद मल्लप्पा बंगारी बिजलीकर्मियों की हडताल के इस संकट में अपने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी के अनुभव के आधार पर जनपदवासियों को बिजली संकट से निजात पाने के लिए जुटे हुए हैं।

दरअसल मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी लगभग 3 साल तक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं। यहां से उनको मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया था। अब जब पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल से सूबेभर में बिजली का संकट बन गया है, ऐसे में मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बिजली आपूर्ति की कमान खुद अपने हाथ में संभाली हुई है।

डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी अपने अधीनस्थ अफसरों के साथ मिलकर सिलसिलेवार बिजली की सप्लाई को सुचारू रूप से चालू करा रहे हैं। यही वजह है कि शहर मुजफ्फरनगर के एक बड़े हिस्से की बिजली सप्लाई चालू हो चुकी है। दरअसल कलेक्टर अरविंद मलप्पा बंगारी ने अपने अनुभव से विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त बनाने की कवायद को बेहतर बनाया है।

epmty
epmty
Top