वफादारी की मिसाल- जवानों को बचाने के लिए कुत्ते ने दी अपनी जान

वफादारी की मिसाल- जवानों को बचाने के लिए कुत्ते ने दी अपनी जान

नई दिल्ली। रास्ते में आते जाते समय मिलने वाले कुत्ते ने वफादारी की मिसाल कायम करते हुए गस्त पर निकले आईटीबीपी के जवानों की जान को बचाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी। गस्त पर निकले आइटीबीपी के जवानों को देखते ही कुत्ता नक्सलवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम पर जा बैठा। जब जवान वहां से निकले तो बम धमाके के साथ फट गया। धमाके की चपेट में आए कुत्ते की भी मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को कुत्ते की बेमिसाल वफादारी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जिस समय भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आइटीबीपी के जवान गस्त करने के लिए फील्ड में निकले थे तो इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी बम पर कुत्ता जाकर बैठ गया। इसी दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ और इस धमाके में प्रेशर बम के ऊपर बैठे कुत्ते के चीथडे उड़ गए। इस दौरान जवानों की जान जाने से बाल-बाल बच गई।


पुलिस अफसरों ने बताया है कि धनोरा थाना क्षेत्र में रोजाना गस्त पर आने जाने वाले आईटीबीपी के जवान रास्ते में मिलने वाले इस कुत्ते को खाने पीने की चीजें दे देते थे, जिसके चलते वह आईटीबीपी के जवानों के आने का इंतजार करता रहता था।

बुधवार की रात जब आइटीबीपी के जवान गस्त करने के लिए निकले थे तो कुत्ते को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की जानकारी हो गईं, जैसे ही आईटीबीपी के जवान वहां से होकर गुजरे तो कुत्ता पहले ही प्रेशर बम के ऊपर जाकर बैठ गया। इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और उसमें कुत्ते के चीथड़े उड़ गए। घटना के बाद हल्के फुल्के घायल हुए मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

epmty
epmty
Top