सोसाइटी में घुसकर दनादन बरसाई गोलियां- किया आतंकी का मर्डर

सोसाइटी में घुसकर दनादन बरसाई गोलियां- किया आतंकी का मर्डर

नई दिल्ली। सोसाइटी के भीतर मॉर्निंग वॉक कर रहे खालिस्तान कमांडो फोर्स के प्रमुख आतंकी परमजीत सिंह पंचवड़ उर्फ मलिक सरदार सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकी के मर्डर की इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया है।

शनिवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद के जोहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में रहने वाला खालिस्तान कमांडो फोर्स का प्रमुख परमजीत सिंह पंजवड उर्फ मलिक सरदार सिंह सबेरे के समय घर के नजदीक मॉर्निंग वाक कर रहा था। उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात बंदूकधारियों ने आतंकवादी पंचवड़ पर दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी।


खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड के साथ घूम रहा एक अन्य व्यक्ति भी अज्ञात हमलावरों की फायरिंग की चपेट में आकर घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाडे अंजाम दी गई मर्डर की वारदात का शिकार हुआ परमजीत सिंह पंजवड ड्रोन के माध्यम से भारत के पंजाब में नशीली दवाओं एवं हथियारों की तस्करी कर रहा था।

परमजीत सिंह पंजवड के आज शनिवार को सोसायटी के भीतर टहलते समय अंजाम दिये गये मर्डर से काफी समय पहले पिछले दिनों भारतीय सुरक्षाबलों ने उसे कट्टरपंथी बनाने वाले उसके चचेरे भाई लाभ सिंह को मार गिराया था। वर्ष 1990 के दशक में पंजवड आंतकवादी संगठन केसीएफ की कमान संभाली थी और वह पाकिस्तान भाग गया था, जहां पाकिस्तान ने उसे शरण दे दी थी। उसके बाद से धन जुटाने के लिये पंजवड भारत के पंजाब में नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहा था। लेकिन आज अज्ञात हमलावरों ने पंजवड का मर्डर कर उसका दी एंड कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top