इंजीनियर मौत मामला- दोषियों को सजा दिलाने की मांग- निकाला कैंड़ल मार्च

इंजीनियर मौत मामला- दोषियों को सजा दिलाने की मांग- निकाला कैंड़ल मार्च

अलवर । राजस्थान के अलवर में युवा इंजीनियर राहुल शर्मा के मामले में दोषियों को सजा दिलाने एवं दिवंगत आत्मा को शांति के लिए आज सर्व समाज की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।

यह कैंडल मार्च जंगली सर्किल से शुरू हुआ जो कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचा। इस कैंडल मार्च में अलवर शहर विधायक संजय शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह नरूका, सर्व समाज के अध्यक्ष आकाश मिश्रा सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए इस मौके पर युवा नेता अखिलेश आकाश मिश्रा ने कहा कि 22 मई को इंजीनियर राहुल की प्रशासनिक दोष के कारण मौत हुई न्याय की मांग को लेकर उसका परिवार एवं तीन साल की बेटी छह दिन से धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उम्मीद नहीं जगी है।

उन्होंने बताया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top