बीच नदी में बंद हुआ इंजन-150 लोगों की फंसी जिंदगी-जाने फिर क्या हुआ

बीच नदी में बंद हुआ इंजन-150 लोगों की फंसी जिंदगी-जाने फिर क्या हुआ

लखनऊ। मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ से उफनाई नदी की बीच धारा में नाव का इंजन अचानक से बंद हो गया। जिससे नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोगों की जिंदगी बीच अधर में लटक गई। जान पर संकट आया हुआ देखकर नाव मे सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबा सुनकर जुटे आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने छोटी नावों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित निकाला। रात भर चले इस राहत अभियान में सवेरे तक नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर उनके घरों को भेजा गया।

दरअसल प्रदेश के कुशीनगर में डेढ़ सौ से भी ज्यादा लोग इंजन लगी नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। मूसलाधार बारिश से उस समय नारायणी नदी में बाढ़ का पानी आया हुआ था। जैसे ही नाव नदी के बीचो-बीच पहुंची वैसे ही नाव का इंजन अचानक से बंद हो गया। नाव में सवार लोगों ने अपना जीवन संकट में पड़े देख मदद के लिये चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। मौके पर मची चीख-पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत टीम को मौके पर भेजकर राहत कार्य शुरू करने को कहा।

प्रशासन के निर्देश पर पहुंची राहत टीम ने मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से नदी की बीच धारा में फंसे लोगों को छोटी नावों के माध्यम से धीरे धीरे पानी से बाहर निकाला। डीएम और एसपी की देखरेख में रात से शुरू हुआ राहत अभियान शुक्रवार की सवेरे 7.00 बजे तक चला। डीएम और एसएसपी ने मौके पर राहत कार्य शुरू कराते हुए नाव में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलवाकर उनके घरों को भिजवाया।

Next Story
epmty
epmty
Top