चलती अर्चना एक्सप्रेस से अलग हुआ इंजन 3 किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ा

चलती अर्चना एक्सप्रेस से अलग हुआ इंजन 3 किलोमीटर ट्रैक पर दौड़ा

लुधियाना। यात्रियों को लेकर ट्रैक पर दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस को खींच रहा इंजन अचानक से अलग हो गया। बोगियों को छोड़कर तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक दौड़े इंजन के ड्राइवर को जब ट्रैक पर काम कर रहे कीमैन ने शोर मचा कर मामले की जानकारी दी तो ड्राइवर ने इंजन को बंद किया और बोगियां को पावर से जोड़ा। गनीमत इस बात की रही कि जिस ट्रैक पर बोगियां खड़ी थी उस पर इस दौरान कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई।

रविवार को भारतीय रेलवे की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई है, जब लुधियाना के खन्ना में ट्रैक पर तकरीबन ढाई हजार यात्रियों को लेकर दौड़ रही अर्चना एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग हो गया। बोगियों को पीछे छोड़ने वाला इंजन तकरीबन 3 किलोमीटर तक फर्राटा भरते हुए ट्रैक पर दौड़ता रहा। यह हादसा उस समय हुआ जब पटना से चलकर जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस को सरहिंद जंक्शन पर रोक कर उसके इंजन को बदल गया।

सरहिंद जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन का इंजन खन्ना में जाकर ट्रेन से अलग हो गया और तकरीबन 3 किलोमीटर दूर तक अकेला ही ट्रैक पर दौड़ता रहा। रास्ते में ट्रैक पर काम कर रहे कीमैन ने शोर मचा कर ड्राइवर को इस मामले की जानकारी दी। बोगियों के पीछे छूटने का पता चलते ही ड्राइवर ने इंजन को बंद कर दिया और रेलवे अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी।

ड्राइवर बाद में इंजन को वापस लेकर खन्ना पहुंचा और वहां ट्रैक पर खड़ी बोगियों को इंजन से जोड़ा गया। गनीमत इस बात की रही है कि इस दौरान जिस ट्रैक पर बोगियां खड़ी हुई थी उस पर कोई अन्य रेलगाड़ी नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा होना संभावित था। फिलहाल रेलवे की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

epmty
epmty
Top