मालगाड़ियों की भिड़ंत में इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे गिरे

फतेहपुर। ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे उतर गए। हादसा होते ही रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में घायल हुए दोनों लोको पायलट नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
मंगलवार को फतेहपुर में कानपुर एवं फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुए रेल हादसे में ट्रैक पर पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से आई दूसरी माल गाड़ी ने टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरे। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए हैं।
डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर हुए इस हादसे का यात्री रेल गाड़ियों पर कोई असर नहीं हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में जख्मी हुए दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। मौके पर जारी राहत एवं बचाव कार्य के बीच ट्रैक को क्लियर करने का काम किया जा रहा है।