दुश्मन बनी मधुमक्खियां ऐसे लेकर चली गई 22 वर्षीय युवक की जान

दुश्मन बनी मधुमक्खियां ऐसे लेकर चली गई 22 वर्षीय युवक की जान

गोरखपुर। गृह कार्य के सिलसिले में घर से बाहर निकले 22 वर्षीय युवक के ऊपर थोड़ी दूर चलते ही मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 22 वर्षीय युवक की मौत से परिजनों में अब बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के भरोहियां गांव के रहने वाले विशाल शुक्ला का 22 वर्षीय बेटा राहुल शुक्ला गृह कार्य के सिलसिले में अपने घर से निकला था। सड़क से चलता हुआ जा रहा युवक अभी थोड़ी दूर ही पहुंचा था कि अचानक से हवा में उड़ते हुए आए मधुमक्खियों के झुंड ने राहुल के ऊपर हमला बोल दिया।

मधुमक्खियों के झुंड से बचने के लिए राहुल ने काफी देर तक भागदौड़ करते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की। लेकिन मधुमक्खियों के झुंड ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मधुमक्खियों के काटने से भागते समय राहुल जमीन पर गिर पड़ा। काफी देर तक राहुल के ऊपर मंडराती रही मधुमक्खियों का झुंड जब वहां से चला गया तो राहगीर इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर हालत के चलते राहुल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल के डाक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top