पालिका को दिखाई दिया अतिक्रमण- अब चलेगा अभियान- चोडी होंगी सड़कें

पालिका को दिखाई दिया अतिक्रमण- अब चलेगा अभियान- चोडी होंगी सड़कें

खतौली। जाम से बुरी तरह जूझ रही नगर की सड़कों पर आखिरकार नगर पालिका परिषद को अतिक्रमण हुआ दिखाई दे ही गया है। अब पालिका की ओर से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का ऐलान किया गया है।

मंगलवार को नगर पालिका परिषद की ओर से नगर की सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाने का ऐलान किया गया है। हालांकि पालिका की ओर से जारी किए गए परिपत्र में इस बात की खुलकर जानकारी नहीं दी गई है कि कौन सी तिथि से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा? मगर एसडीएम की ओर से नगर की सड़कों को घेरकर खड़े रैहडी एवं ठेली वालों के साथ बाहर तक अपनी दुकान लगाने वाले कारोबारियों को 3 दिन के भीतर अपना सामान समेटने की चेतावनी दी गई है। नगर पालिका परिषद खतौली के नाम से जारी किए गए इस परिपत्र में सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, सभासदों तथा रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों, प्राइवेट वाहन यूनियन के पदाधिकारियों फल सब्जी विक्रेता तथा अन्य प्रकार के सामान के दुकानदारों से कहा गया है कि वह सार्वजनिक या सरकारी नाले एवं नालियों के ऊपर अथवा सड़क पर या अन्य सरकारी संपत्ति पर किए गए स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को हटा ले। 3 दिन का समय देते हुए कहा गया है कि यदि इस अवधि के भीतर अतिक्र्रमण को नहीं हटाया जाता है तो पुलिस और प्रशासन नगर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाते हुए मौके पर पाए अतिक्रमण को लेकर संबंधित से जुर्माना वसूल करेगा। उल्लेखनीय है कि नगर के चारों तरफ की प्रत्येक सड़क इस समय अतिक्रमण की चपेट में आई हुई है। जिसके चलते पूरे दिन नगर की सभी सड़कें जाम से बुरी तरह जूझती रहती है और लोगों को परेशानियों का सामना करते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचने में घंटों का समय बर्बाद करना पड़ता है।

epmty
epmty
Top