मुठभेड़ हुई खत्म- लश्कर कमांडर उजैर खान किया ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

मुठभेड़ हुई खत्म- लश्कर कमांडर उजैर खान किया ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ बुधवार से शुरू हुई मुठभेड़ खत्म हो गई है। घने जंगल एवं पहाड़ी इलाके में 7 दिन तक चले एनकाउंटर में लश्कर आतंकी उजैर खान को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। एक अन्य आतंकी भी सुरक्षा बलों के हाथों ढेर हुआ है। कोकरनाग के इलाके में सर्च अभियान अभी तक जारी है।

मंगलवार को सुरक्षाबलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग इलाके के कोकरनाग जनपद के गडूल के घने जंगल एवं पहाड़ी इलाके में पिछले 7 दिन से चल रहा एनकाउंटर आज पूरा हो गया है।सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के हाथों ढेर होने वाले दो आतंकवादियों में लश्कर कमांडर उजैर खान भी शामिल है।

मंगलवार को एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में लश्कर कमांडर उजैर खान को सुरक्षा बलों ने मारकर ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य आतंकवादी का शव भी सुरक्षा बलों के हाथ लगा है। अनंतनाग में सात दिनों से चल रही यह मुठभेड़ आज संपन्न हो गई है लेकिन सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन अभी तक जारी है।

epmty
epmty
Top