पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़- जमकर चली गोलियां- एक नक्सली ढेर

नई दिल्ली। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से चली दनादन गोलियों की आवाज से पूरा इलाका बुरी तरह से गूंज उठा। इस एनकाउंटर में पुलिस द्वारा एक नक्सली को मारकर ठिकाने लगा दिया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक तथा अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया है कि पुलिस को सवेरे के समय सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों की हलचल तेज है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम में गठित करते हुए उन्हें तोलनाई एवं टेटराई के बीच स्थित पहाड़ी के जंगल में भेजा गया।
जैसे ही पुलिस टीम जंगल में पहुंची तो पहले से ही घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्वयं को संभालते हुए पुलिस ने मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी, इसी बीच नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मुठभेड़ के बाद जब पुलिस के जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां पर एक नक्सली का गोलियों से छलनी हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस को मौके से एक बंदूक के अलावा विस्फोटक सामग्री भी मिली है। फिलहाल मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस टीम पूरे पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।