सड़क दुर्घटना में कर्मचारी की मौत

सड़क दुर्घटना में कर्मचारी की मौत

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में निजी फाइनेंस कंपनी की एक कर्मचारी की मौत हो गयी।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी हिना खातून कल देर शाम स्कूटी से जिले भोरे थाना क्षेत्र से सीवान जिले के दरौंधा थाना क्षेत्र के अभुई गांव स्थित अपने घर लौट रही थी तभी घूरबन्तरिया गांव के समीप तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने स्कूटी में टककर मार दी। इस दुर्घटना में हिना खातून की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया।


सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top