बहू के गलत आरोपों से शर्मसार ससुर ने नहर में कूदकर दी जान

बहू के गलत आरोपों से शर्मसार ससुर ने नहर में कूदकर दी जान

जींद। जींद जिले के मालश्रीखेड़ा गांव में बहू द्वारा लगाये गये गलत आरोपों से आहत ससुर ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।

ज्ञातव्य है कि बहू व बेटे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। अब पुत्रवधू ने उस पर गलत आरोप लगाने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में पुत्रवधू, उसके माता-पिता व मामा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

गांव के जितेंद्र ने पिल्लूखेड़ा थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव का चौकीदार है। उसका बड़ा भाई राममेहर परिवार सहित अर्जुन नगर पानीपत में रहता था। राममेहर ने बड़े बेटे अजय की शादी तीन साल पहले मोहन नगर सोनीपत निवासी रितू के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों के बाद अजय व रितू के बीच में अनबन शुरू हो गई। इसके बाद रितू ने थाने में भी शिकायत दी थी और इसके लिए कई बार पंचायत भी बैठी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। गत 26 अगस्त को उसका भाई राममेहर गांव आया और कहने लगा कि मेरी पुत्रवधू रितू, उसका पिता जयभगवान, मां सुनीता व मामला आजाद नगर पानीपत निवासी महाबीर उसके घर पर आए हुए हैं। जहां पर आरोपितों ने कहा कि उसने पुत्रवधू के साथ गलत हरकत की है और इसकी शिकायत थाने में रखी हुई है।

जितेंद्र ने कहा कि पुत्रवधू के आरोपों से वह शर्मसार हो गया । रात को वह उनके घर पर ही सो गया। सुबह वह पानीपत जाने की बात कहकर घर से निकल गया। पता चला कि उसके भाई राममेहर ने मोरखी मानइर में कूदकर आत्महत्या कर ली।

इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। उसने आरोप लगाया कि पुत्रवधू व उसके परिवार द्वारा गलत आरोप लगाने से आहत होकर उसके भाई ने आत्महत्या की है।

पुलिस ने इस मामले में पुत्रधू रितू, उसके पिता जयभगवान, मां सुनीता व मामला महाबीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।




वार्ता

epmty
epmty
Top