एलन मस्क का प्लान- इंसान के दिमाग मे लगेगी अब चिप

एलन मस्क का प्लान- इंसान के दिमाग मे लगेगी अब चिप

नई दिल्ली। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की योजना के मुताबिक जल्दी ही इंसानों के दिमाग में चिप लग जाएगी। एलन मस्क की न्यूरोलिंक कंपनी की ओर से हाल ही में लगभग 4 साल बाद एक इवेंट आयोजित किया गया है और इसमें कुछ बड़ी घोषणाएं की गई है जिसके मुताबिक 6 महीने के भीतर न्यूरालिंक का मानव परीक्षण शुरू हो जाएगा।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी की ओर से हाल ही में आयोजित किए गए शो एंड टेल इवेंट में अपनी तकनीक के संबंध में कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को जानकारी दी गई थी। न्यूरा लिंक का उद्देश्य ऐसे प्रोडक्ट का निर्माण करना है जिसका माध्यम से मानव मस्तिष्क को बेहतर किया जा सके। यह कंपनी खुद को ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस कंपनी होना बताती है। इस तकनीक का प्रशिक्षण फिलहाल सूअर एवं बंदरों पर किया जा चुका है। इस साल बंदरों के दिमाग में इसका परीक्षण किया गया है। इवेंट की शुरुआत में इस टेस्ट का जिक्र भी किया गया।

epmty
epmty
Top