हाथी ने रोका काफिला- चट्टान पर चढकर पूर्व सीएम ने बचाई जान

हाथी ने रोका काफिला- चट्टान पर चढकर पूर्व सीएम ने बचाई जान

देहरादून। कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री के सामने हाथी आ गया और उसने पूर्व सीएम के काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया। हमले के मूड में दिखाई दे रहे हाथी के खतरे को भांपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्थर की चट्टान पर चढ़कर अपनी जान बचाई। हाथी के सड़क से हटने के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री चट्टान से उतरे और उसके बाद उनका काफिला अपने गंतव्य की ओर कूच कर गया।

दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने काफिले के साथ कार में सवार होकर दुगड्डा से चलकर कोटद्वार की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के काफिले के सामने अचानक से एक हाथी आ धमका। हाथी को सड़क पर देखते ही मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल सभी 25-30 गाड़ियां एक-एक करके रुकती चली गई। इसी बीच काफिले के सामने पहुंचा हाथी जब आक्रमक मूड में दिखाई दिया तो पूर्व मुख्यमंत्री अपनी कार से उतरकर तपाक से पत्थर की एक चट्टान पर चढ़ गए।

काफिले में शामिल अन्य लोगों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। जिससे घबराकर हाथी वहां से चला गया। तकरीबन आधा घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य सभी लोगों की सांसे हलक के भीतर अटकी रही । बताया जा रहा है कि जिस समय रास्ते में हाथी आया उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अपनी कार में बैठे हुए थे। लेकिन जब हाथी का मूड आक्रमक दिखाई दिया और वह पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ बढ़ा तो पूर्व सीएम समेत सभी लोग गाड़ियों से उतरकर पहाड़ी पर चढ़ गए।

epmty
epmty
Top