बिजली विभाग का बत्ती गुल रखो अभियान पब्लिक पर पढ़ रहा भारी

बिजली विभाग का बत्ती गुल रखो अभियान पब्लिक पर पढ़ रहा भारी

उमरिया। विद्युत विभाग की ओर से चलाया जा रहा बत्ती गुल करो अभियान अब आम जनमानस के साथ-साथ उद्यमियों पर भी बुरी तरह से भारी पड़ रहा है। बिजली आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं होने की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

उमरिया जिले के नौरोजाबाद मैं आए दिन विद्युत विभाग कभी भी और किसी भी समय बिजली कई कई घंटे बंद कर देता है जिससे व्यापारियों को एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है और गर्मी पैर पसारते नजर आ रही है वैसे वैसे बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद कर दी जाती है। जिन जिन व्यापारियो का बिजली से ही कारोबार चलता है, वह दुकानदार विद्युत विभाग से निराश होते दिख रहे है। जबकि नजदीक मैं ही संजय गांधी ताप विधुत मंडल है, जहां बिजली का उत्पादन होता है ऐसा भी कह सकते है कि दिया तले अंधेला जैसी कहावत सच होते दिख रही है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास

epmty
epmty
Top