बिल जमा नहीं करने पर काटी बिजली-पूरा गांव अंधेरे में डूबा- बोले ग्रामीण

बिल जमा नहीं करने पर काटी बिजली-पूरा गांव अंधेरे में डूबा- बोले ग्रामीण

औरैया। बिजली का बिल बकाया होने की सूचना दिए बगैर विद्युत विभाग ने पूरे गांव की बत्ती काट दी। जिससे घरों में अंधेरा पसर गया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी बिजली कटने से परेशान हो उठे हैं। ग्रामीणों ने कहा है नियमित रूप से उन्हें बिजली नहीं दी जा रही है और पिछले 2 साल से कोई भी बिजली कर्मी गांव में मीटर से बिल निकालने नहीं आया है।

फफूंद थाना क्षेत्र के भाग्यनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मूडी के मजरा अड्डा गांव में लगभग 50 घर बने हैं, जिसमें अनेक ग्रामीणों ने बिजली ले रखी है। गांव में रह रहे कृष्णानंद, धनुष कुमारी, मोहर सिंह, राधेश्याम, बृजेश कुमार एवं देवेंद्र आदि का आरोप है कि पिछले 2 साल से गांव में बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मीटर से रीडिंग लेकर उन्हें बिल देने नहीं आया है। अब बिजली विभाग ने उनके गांव की बिजली काट दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य बोर्डो की परीक्षाएं सिर पर खड़ी हुई है और विद्यार्थी इन की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन गांव की बिजली काट देने से विद्यार्थियों की तैयारियां प्रभावित हुई हैं।

उधर विद्युत उपखंड अधिकारी आकाश श्रीवास्तव का कहना है कि गांव के विद्युत उपभोक्ताओं पर विभाग का काफी पैसा बकाया है। बिल जमा कराने के लिए गांव में कैंप भी लगाया गया था और ग्रामीणों से कहा गया था कि वह थोड़े पैसे जमा कर अपने कनेक्शन को जारी रख सकते हैं, लेकिन किसी ने भी बिल जमा नहीं कराया है। इसलिए मजबूरन बिजली काटी गई है।

epmty
epmty
Top