50 की उम्र पार बिजलीकर्मी किए जाएंगे बाहर- दी जाएगी जबरन सेवानिवृत्ति

50 की उम्र पार बिजलीकर्मी किए जाएंगे बाहर- दी जाएगी जबरन सेवानिवृत्ति

लखनऊ। पहले से ही संविदा कर्मियों के जरिए अपना कामकाज चला रहे बिजली विभाग की ओर से 50 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों की कार्य क्षमता का मूल्यांकन करते हुए अनफिट कार्मिकों को जबरिया बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। पावर कॉरपोरेशन के इस फैसले के बाद 50 साल की उम्र पूरी कर चुके बिजली कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंधन की ओर से 50 साल की उम्र पूरी कर चुके कार्मिकों की कार्य क्षमता का मूल्यांकन करने के आदेश बिजली कंपनियों को दिए गए हैं। मूल्यांकन के दौरान कार्य करने के लायक नहीं पाए जाने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देते हुए विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी वी चैत्रा की ओर से इस बाबत विधिवत रूप से आदेश जारी कर दिए गए हैं कि निगम कर्मचारी यानी लेखा, लिपिक, टेक्निकल ग्रेड- 2 एवं क्लास- 4 की स्क्रीनिंग करेगा‌। जबकि इस कंपनी में तैनात जेई, एई, एसडीओ, एक्सईएन और अन्य अधिकारी जो कामन संवर्ग में आते हैं उनकी स्क्रीनिंग कार्पोरेशन प्रबंधन द्वारा कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की ओर से जारी किए गए इन आदेशों के बाद अब 50 साल की उम्र पूरी कर चुके बिजली विभाग के कार्मिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top