शटडाउन के बावजूद दौड़ा करंट- काम कर रहा लाइनमैन खंभे से चिपका

शटडाउन के बावजूद दौड़ा करंट- काम कर रहा लाइनमैन खंभे से चिपका

बरेली। शटडाउन लेने के बाद काम कर रहा संविदा लाइनमैन हाई टेंशन लाइन में दौड़े करंट की चपेट में आकर खंभे से चिपका रह गया। मौत के कई घंटे बाद तक भी खंभे से लटके रहे लाइनमैन के शव को क्रेन की सहायता से नीचे उतारा जा सका है।

शुक्रवार को बरेली जनपद के फरीदपुर के बिजली घर पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात 48 वर्षीय शेर सिंह शटडाउन लेने के बाद रसुईया गांव में आई बिजली की खराबी को ठीक करने के लिए गया था।

शटडाउन लेने के बाद जब वह खंभे पर काम करने के लिए चढ़ा तो हाई टेंशन लाइन में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर शेर सिंह खंभे से ही चिपका रह गया। इस दौरान उसके शरीर से बुरी तरह आग उठने लगी। बुरी तरह से जलने के बाद शेर सिंह खंबे के ऊपरी हिस्से में चिपका रह गया।

सरेआम हो रहे इस नजारे को देखकर मौके से गुजर रहे लोगों की सांस हलक के भीतर ही अटकी रह गई। गांव वालों ने बिजली घर को फोन करके हाई टेंशन लाइन में दौड़ रहे करंट को बंद कराया। लेकिन खंभे के ऊपर ऊपरी हिस्से में चिपका शेर सिंह का शव इसके बावजूद नीचे नहीं गिरा। ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद एसडीओ क्रेन लेकर मौके पर पहुंचे। कई घंटे की जद्दोजहद के बाद खंभे से चिपके लाइनमैन के शव को नीचे उतारा जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

epmty
epmty
Top