चुनाव आयोग का फरमान जारी- वोटिंग के दौरान नहीं होगा एग्जिट पोल

चुनाव आयोग का फरमान जारी- वोटिंग के दौरान नहीं होगा एग्जिट पोल

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में 5 फरवरी को वोटिंग के दौरान किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 5 फरवरी को सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:30 बजे के बीच किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

चुनाव आयोग ने कहा है कि मीडिया की ओर से मतदान खत्म होने के बाद 6:30 के पक्ष की एग्जिट पोल दिखाई जा सकता है।

इस बीच चुनाव आयोग की ओर से 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग को लेकर अपनी सभी तैयारियां अंतिम दौर में पहुंचा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top