चुनाव आयोग हुआ सख्त-रोड शो एवं रैलियों पर 11 फरवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

चुनाव आयोग हुआ सख्त-रोड शो एवं रैलियों पर 11 फरवरी तक बढ़ाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इन चुनावी राज्यों में रोड शो, पदयात्रा, साइकिल एवं बाइक तथा वाहन रैलियों के अलावा जुलूस के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध की अवधि 11 फरवरी तक और बढ़ा दी है।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक एक फरवरी से प्रत्यक्ष प्रचार के प्रतिबंध में ढील देते हुए अब राजनीतिक दलों या चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 500 व्यक्तियों की बजाए 1000 व्यक्तियों या सभा स्थल की क्षमता के 50 फीसदी की संख्या के साथ प्रत्यक्ष सार्वजनिक सभा आयोजित करने की छूट दी गयी है।

भारत निर्वाचन आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार करने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए 10 लोगों की जगह सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर 20 लोगों को अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने अब राजनीतिक दलों को 300 की संख्या सीमा में बढ़ोतरी करके अधिकतम 500 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता का 50 फीसदी संख्या सीमा के साथ इनडोर बैठकों की अनुमति भी दे दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिवों और इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ आभासी माध्यम से बैठक की। बैठक में पदयात्रा, कार मोटरसाइकिल रैली और रोड शो पर प्रतिबंध जारी रखा जाए या खत्म कर दिया जाए इस पर चर्चा की गई।सभी राज्यों के मुख्य सचिवों ने आयोग को सूचित किया कि कोविड संक्रमण अब घट रहा है।

epmty
epmty
Top