चुनाव आयोग ने गोवा में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान-इस दिन होगा मतदान

चुनाव आयोग ने गोवा में चुनाव की तारीखों का किया ऐलान-इस दिन होगा मतदान

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांचो राज्यों के चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर समेत गोवा में चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया। कोरोना संक्रमण से बचाव और जनसंख्या की दृष्टि से छोटा होने की वजह से गोवा में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने का फैसला लिया गया है।

निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी के मुताबिक गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न किया जायेगा। आपको बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटें है। राज्य में दो जिले है। गोवा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। गोवा में फ़िलहाल बीजेपी सत्ता में है जबकि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ,आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।



epmty
epmty
Top