जहरीली शराब पीने से हुई आठ लोगों की मौत- कई गंभीर रूप से बीमार

जहरीली शराब पीने से हुई आठ लोगों की मौत- कई गंभीर रूप से बीमार

पटना। बिहार में जहरीली शराब के मामले सामने आ रहे हैं। आज भी एक मामला सामने आया है। एक गांव में शराब पीने से हालात बिगड गई और आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव में देर शाम कुछ लोगों ने शराब का सेवन किया था। शराब पीने के कुछ देर बाद ही तमाम लोगों की हालात बिगड़ गई। हालात बिगडने के तुरंत बाद सभी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल में एक के बाद एक मौत से वहां पर आठ लोगों की जान चली गई। मृतकों में मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी, बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह और राम प्रकाश राम शामिल हैं। अभी भी कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा इस मामले की खुद मॉनिरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया जायेगा।

गौरतलब है कि महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में ग्रामीणों के मुताबिक जहरीली शराब पीने के कारण मौत हुई है। प्रशानसन ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। परिजन पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का वेट कर रहे है, उसके बाद ही सही मामला सामने आयेगा। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा इस मामले की जांच की जा रही है। शवों की पोस्टमार्टम व एसएफएल जांच कराई जा रही है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।





epmty
epmty
Top