महंगाई का असर- CCTV के साथ बंदूकधारी गार्डों से लहसुन की रखवाली

महंगाई का असर- CCTV के साथ बंदूकधारी गार्डों से लहसुन की रखवाली

नई दिल्ली। बाजार में आसमान छूते दामों को देखकर किसानों द्वारा अब अपने लहसुन के खेतों की रखवाली बंदूक धारी गार्डों के माध्यम से करवानी पड़ रही है। लहसुन की चोरी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं।

आमतौर पर ज्वेलरी की दुकानों अथवा बैंक एवं अन्य नगदी के स्थानों पर अभी तक बंदूकधारी गार्ड वहां की रखवाली करते हुए दिखाई देते थे। लेकिन आजकल लहसुन के बढ़ते दामों ने किसानों को भी अब फसल की रखवाली के लिए बंदूक धारी गार्ड रखने पड़ रहे हैं और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश के बाजारों में लहसुन की कीमत रिटेल मार्केट में 400 रुपए प्रति किलो के पर पहुंच गई है। जबकि थोक बाजारों में लहसुन 30000 रुपए से लेकर 35000 रुपए प्रति कुंतल की दर के आसपास बेचा जा रहा है। लहसुन की महंगाई को देखते हुए उज्जैन जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर चिंतामन रोड पर बेस मंगरोला गांव में लहसुन की फसल की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी गार्डन को घूमते हुए देखा गया है।

बताया जा रहा है कि अनेक संपन्न किसानों द्वारा अपने खेतों की रखवाली के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं और वह मॉनिटर के माध्यम से अपने लहसुन के खेतों की निगरानी कर रहे हैं। एक किसान का कहना है कि चोर कई किसानों की लहसुन की फसल को चोरी करके ले गए हैं। इसलिए वह अपनी 13 बीघा जमीन की निगरानी कर रहे हैं, जिसमें लहसुन की फसल बोई गई है।

epmty
epmty
Top