कोरोना का असर-डीएम ने किया साप्ताहिक बंदी का ऐलान

कोरोना का असर-डीएम ने किया साप्ताहिक बंदी का ऐलान

सहारनपुर। देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है। जिसके चलते जनपद सहारनपुर में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा न हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से साप्ताहिक बंदी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आम जनमानस से कोरोना के प्रति सतर्कता बरतने की अपील करते हुए डीएम की ओर से जनपद में साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया गया है।

बुधवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की ओर से कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कोरोना काल के 2020 के आदेश को एक बार फिर से दोबारा जारी कर दिया गया है। वर्ष 2020 के दौरान जिस प्रकार से दुकानो,ं प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थानों को बंद किया गया था, उसी आधार पर जिलेभर के बाजार साप्ताहिक बंदी के तहत 1 दिन बंद रहेंगे। लोगों की बढ़ती हुई लापरवाही एवं बिगड़ी आदत को सुधारने के लिए मास्क लगाकर बाजार में नहीं निकलने वाले लोगों के खिलाफ जुर्माने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से की व्यवस्था के मुताबिक अब बेहट, रामपुर मनिहारान, गंगोह व नागल में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। तीतरों, सरसावा, अंबेहटा पीर में बुधवार व नानौता में गुरुवार को बंदी रहेगी। इसके साथ ही नकुड़ में शुक्रवार, चिलकाना में शनिवार, देवबंद में रविवार, गागलेहड़ी में शनिवार और छुटमलपुर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। शहर में स्टेशनरी की दुकानें रविवार को और वुडकार्विग बाजार शुक्रवार को बंद रहेगा।




epmty
epmty
Top