विधायक और बड़े उद्योगपति समेत कई लोगों के ठिकानों पर ईडी की रेड

विधायक और बड़े उद्योगपति समेत कई लोगों के ठिकानों पर ईडी की रेड

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छत्तीसगढ़ में महासमुंद विधायक और एक बड़े उद्योग समूह के मालिक समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। राजनीति और उद्योग से जुड़े लोगों के खिलाफ एड़ी की कार्यवाही से अब चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सवेरे महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं एक बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ छापामार कार्यवाही शुरू की गई है। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर इन सभी के ठिकानों को घेरकर वहां पर मिले दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए हैं, जी ने अब मुस्तैदी के साथ खंगाला जा रहा है।

जानकारी मिल रही है कि मंदिर हसौद के पास बहनाकाडी गांव के जमीन दलाल सुरेश बांदे और वीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट में एक सीए प्रतीक जैन के यहां भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दबिश देते हुए छापामार कार्यवाही की जा रही है। गोरे परिसर स्थित कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के दफ्तर को भी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खंगाला जा रहा है।

epmty
epmty
Top