नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी ने जड़ी सील-बढी कांग्रेस की मुश्किलें

नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर ईडी ने जड़ी सील-बढी कांग्रेस की मुश्किलें

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच पड़ताल के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को सील कर दिया है। बिना एजेंसी की अनुमति के अब सील किए गए दफ्तर नहीं खोला जा सकेगा। इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय पर सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अखबार के दफ्तर को सील कर दिया गया है। मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नेशनल हेराल्ड के दफ्तर की बीते दिन से छानबीन कर रही ईडी टीम की कार्यवाही अभी तक जारी है। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर के 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से की जा रही छापामार कार्रवाई के बीच आज दफ्तर को सील कर दिया गया है। अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बगैर उनकी अनुमति के सील किए गए नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को खोला नहीं जाएगा।

मिल रही जानकारी के मुताबिक ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को सील करने की कार्रवाई के बाद कांग्रेस मुख्यालय पर एहतियातन सुरक्षा के मामले को लेकर बढ़ोतरी कर दी गई है। इतना की नही कांग्रेस दफ्तर के बाहर की सड़क को भी सील कर दिया गया है।

पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि नेशनल हेराल्ड का दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर उतरते हुए उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।

epmty
epmty
Top