स्वास्थ्य मंत्री के ठिकानों पर फिर ED का छापा- खंगाले जा रहे दस्तावेज

स्वास्थ्य मंत्री के ठिकानों पर फिर ED का छापा- खंगाले जा रहे दस्तावेज

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इसी महीने की 6 जून को मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर एक बार फिर से ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के सात अधिकारियों की टीम में यह छापामार कार्यवाही स्वास्थ्य मंत्री के राजधानी दिल्ली स्थित आवास के साथ-साथ उनसे जुड़े हुए कई अन्य ठिकानों पर भी की गई है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अब एक बार फिर से मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की गई है। यह मामला वर्ष 2007 में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर कथित रूप से जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लांड्रिंग करने का आरोप लगाया गया था।

epmty
epmty
Top