सौ करोड़ वसूली मामले में फंसे पूर्व गृहमंत्री पर ईडी ने दर्ज किया मुकदमा

सौ करोड़ वसूली मामले में फंसे पूर्व गृहमंत्री पर ईडी ने दर्ज किया मुकदमा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 100 करोड़ रूपये प्रतिमाह वसूली के मामले में बुरी तरह से फंसे पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ अब ईडी द्वारा मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार को राज्य में पुलिस के जरिए प्रतिमाह 100 करोड रुपए की वसूली कराने के आरोप में बुरी तरह से फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ दर्ज किए गए मनी लांड्रिंग मामले में सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाया है। ईडी के सूत्रों से यह जानकारी एक न्यूज एन आई न्यूज एजेंसी ओर से दी गई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से राज्य के बार, रेस्टोरेंट्स, और होटल आदि से प्रतिमाह 100 करोड रुपए की वसूली कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व गृहमंत्री के ऊपर लगे वसूली कराने के आरोपों की केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। सौ करोड की वसूली कराने के आरोपों के चलते अनिल देशमुख को राज्य के गृह मंत्री पद से इस्तीफा देकर हाथ धोना पड़ा था।

epmty
epmty
Top