खूब खाएं विदेशी दवाएं- सस्ती होगी इंपोर्टेड मेडिसन- देश में बनी दवाओं..

खूब खाएं विदेशी दवाएं- सस्ती होगी इंपोर्टेड मेडिसन- देश में बनी दवाओं..

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से नेशनल रेयर डिजीज पालिसी 2021 के अंतर्गत सूचीबद्ध सभी रेयर बीमारियों के इलाज की इंपोर्टेड दवाओं के साथ स्पेशल फूड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है।

बृहस्पतिवार को भारत सरकार की ओर से नेशनल रेयर डिजीज पॉलिसी 2021 के अंतर्गत लिए गए फैसले से आगामी 1 अप्रैल से इंपोर्टेड मेडिसन सस्ती हो जाएगी भारत सरकार ने सूचीबद्ध सभी रेयर बीमारियों के इलाज में काम आने वाली इंपोर्टेड मेडिसन के साथ-साथ स्पेशल फूड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है।

इंपोर्ट ड्यूटी में छूट 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी। इससे देश के उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिनके परिवार का कोई सदस्य गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उन्हें विदेश से दवाई मंगा कर अपने मरीज को देनी पड़ती है। कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली पेमब्रोलिजूमैब पर भी सरकार ने छूट का ऐलान किया है।

epmty
epmty
Top