फिर लगे भूकंप के झटके-जम्मू कश्मीर व लद्दाख मे कांपी धरती-रिक्टर स्केल

फिर लगे भूकंप के झटके-जम्मू कश्मीर व लद्दाख मे कांपी धरती-रिक्टर स्केल
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जम्मू। जम्मू, किश्तवाड़, पुंछ, श्रीनगर और जम्मू समेत राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में बुरी तरह से खलबली मच गई। दोपहर के बाद अपराह्न के समय आए भूकंप के डर की वजह से लोग अपने घरों एवं दुकानों से निकलकर बाहर खुले मैदान में आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी तक किसी तरह के जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राज्य के जम्मू, श्रीनगर, पुंछ, किश्तवाड़ समेत राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके लगते ही लोगों में बुरी तरह से खलबली मच गई। आज आए भूकंप का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र होना बताया गया है। भूकंप के यह झटके अपराह्न 3 बजकर 48 मिनट पर महसूस किए गए हैं। धरती के नीचे हुई हलचल के बाद लगे भूकंप के दो झटकों के चलते कई जगह पर लोग अपने घरों एवं दफ्तरों तथा दुकानों आदि से निकलकर बाहर खुले मैदान में आ गए। कई लोगों ने तुरंत अपनों को फोन करते हुए भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी एक-दूसरे के साथ साझा की और उनका हाल-चाल भी जाना। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर आज आएं भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.5 मापी गई है।

epmty
epmty
Top