सुबह-सुबह फिर कांपी धरती बाहर निकले लोग-फैली दहशत

सुबह-सुबह फिर कांपी धरती बाहर निकले लोग-फैली दहशत

नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही धरती एक बार फिर से कांप उठी। अनहोनी की आशंका में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। 2 दिनों के भीतर लगातार दूसरे दिन भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग बुरी तरह से सहमे हुए हैं।

बृहस्पतिवार को नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इससे पहले बुधवार को भी बीकानेर में ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता आज की तुलना में अधिक थी। फिलहाल, आज के भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।





epmty
epmty
Top