फेयरवेल पार्टी के दौरान आमिरजादों के बिगडैलो का धमाल - लगा रोड..

खतौली। शहर के बुढ़ाना रोड स्थित स्कूल में आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी के दौरान अकादमी के छात्रों ने गाड़ी में सवार होकर धमाल मचाते हुए यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। गाड़ियों से बाहर निकलकर धमाल कर रहे बिगडैलो के तेवर देखकर पब्लिक भी भारत के भविष्य को धमाल मचाते देखकर आश्चर्यचकित रह गई।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर गाड़ियों में सवार अमीरजादों के बिगड़ैल होनहारों के धमाल का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे खतौली के बुढ़ाना रोड स्थित शिक्षा के एक मंदिर में आयोजित की गई फेयरवेल पार्टी के दौरान का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक अकादमी में आयोजित की जा रही फेयरवेल पार्टी में शामिल होने के लिए छात्र अपने पिताओं की नई नवेली और चमचमाती गाड़ियों में सवार होकर सड़क पर निकले थे।
स्कूल में जा रहे छात्रों ने इस दौरान सड़क पर धमाल मचाते हुए अपने डांस और हुड़दंग के खूब लटके झटके दिखाएं। अमीर बाप की बिगड़ैल औलादों ने अपने जीवन की परवाह किए बगैर सड़क पर चल रहे लोगों की जिंदगी पर भी ग्रहण लगने में गुरेज नहीं किया।
हालात ऐसे बने कि फेयरवेल पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे भारत के होनहार और बिगड़ैल छात्र गाड़ियों की खिड़की से बाहर लटक कर अपने जौहर दिखाने में लग रहे। छात्रों के इस धमाल से सड़क पर जाम लग गया। लेकिन धमाल मचा रहे लड़कों को सड़क पर लगे जाम और इस बाबत पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्यवाही का जरा भी डर दिखाई नहीं दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो दो दिन पुरानी होना बताई जा रही है।