DRM के निरीक्षण में खुली सुविधाओं की पोल- RPF के कैमरे मिले बंद

सहारनपुर। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किए गए रेलवे स्टेशन के निरीक्षण में यात्री सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों की पोल खुल गई। आरपीएफ के कैमरे बंद मिले और पानी की टंकी पर घास जमी हुई मिली।
रविवार को अंबाला रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया सहारनपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यात्री सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
रेलवे के डीआरएम को आरपीएफ के कैमरे बंद मिले और पानी की टंकी पर घास जमी हुई मिली। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ के कैमरे बंद मिलने पर डीआरएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए स्टेशन प्रबंधन को तुरंत कैमरों को चालू करने के निर्देश दिए।
डीआरएम ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत कैमरों का चालू रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अलावा डीआरएम ने जब पानी की टंकी का निरीक्षण किया तो वहां पर घास और पेड़ उगे हुए दिखाई दिए। उन्होंने तुरंत उन्हें हटाने का निर्देश देते हुए टंकी की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।