महिला जवानों की गोलीबारी से डरा ड्रोन वापिस भागा पाकिस्तान

महिला जवानों की गोलीबारी से डरा ड्रोन वापिस भागा पाकिस्तान

गुरदासपुर। भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन सतर्क हुई सीमा सुरक्षा बल की 10 वीं बटालियन की महिला कांस्टेबलों की गोलीबारी से डरकर वापिस पाकिस्तान भागने को मजबूर हो गया। महिला बटालियन की ओर से भारतीय सीमा में आए ड्रोन पर कई राउंड फायरिंग की गई।

सोमवार को बीएसएफ के उप महानिदेशक प्रभाकर जोशी ने बताया है की सर्दी का मौसम आते ही पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से अवैध हथियार एवं ड्रग्स तस्करी की घटनाएं तेज होने लगी है। इससे पहले 18 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को मारकर गिराने में सफलता हासिल की थी। उन्होंने बताया है कि रविवार की देर रात तकरीबन 12.30 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरदासपुर सेक्टर में आसमान में उड़ता हुआ एक ड्रोन दिखाई दिया। उस समय गस्त करती हुई घूम रही बीएसएफ की टीम को जब कुछ आवाज सुनाई दी तो गश्त कर रही बीएसएफ की 10 वीं बटालियन की महिला जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाते हुए तकरीबन 5 राउंड गोलियां चलाई, जिसके चलते पाकिस्तान से आया ड्रोन वापस जाने को मजबूर हो गया। उन्होंने बताया है कि पंजाब में पहली बार पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को मार गिराने में बीती 18 दिसंबर को सफलता मिली थी। बीएसएफ अधिकारी ने बताया है कि 1 दिसंबर तक पाकिस्तान की तरफ से 20 मर्तबा ड्रोन भारतीय सीमा में आ चुके हैं। पाकिस्तान की एजेंसी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में हथियारों एवं ड्रग्स की खेप भेजने के लिए इस्तेमाल करती हैं।



epmty
epmty
Top