ड्राइवर की पिटाई-भड़की भीड़ -पुलिस चौकी में दारोगा पीटा- बुलाई PAC

ड्राइवर की पिटाई-भड़की भीड़ -पुलिस चौकी में दारोगा पीटा- बुलाई PAC

लखनऊ। सेवानिवृत्त अधिकारी के घर में हुई चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाए गए ड्राइवर की पिटाई किए जाने से भीड़ में उबाल आ गया। पुलिस चौकी में घुसकर भीड़ ने दारोगा को पीट दिया और जमकर हंगामा मचाया। चौकी के एक कमरे में बंद कर किसी तरह से दारोगा ने खुद की जान बचाई। सूचना पर पहुंची पीएसी ने किसी तरह चौकी में घुसे दारोगा को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र की पेपर मिल कॉलोनी में मेट्रो चौकी पर तैनात इंचार्ज सुधाकर पांडे ने एक सेवानिवृत्त अधिकारी के घर में हुई चोरी के मामले में उनके ड्राइवर को पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान दारोगा ने बेरहमी के साथ ड्राइवर की पिटाई की। जिससे वह बेहोश हो गया। ड्राइवर को दारोगा द्वारा इस तरह पीटे जाने से नाराज उसके परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने पुलिस चौकी के पास इकट्ठा होकर दारोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस दौरान दारोगा सुधाकर पांडे अपने मोबाइल से मौके पर मौजूद लोगों की रिकॉर्डिंग करने लगे। बताया जा रहा है कि इससे भीड़ के गुस्से में उबाल आ गया और उन्होंने पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा पर हमला बोल दिया। इस दौरान दारोगा से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। दारोगा सुधाकर पांडे ने खुद को भीड़ के चंगुल में फंसता हुआ देखकर किसी तरह से चौकी का दरवाजा बंद कर दारोगा ने खुद को भीतर बंद कर लिया। इसके बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। भीड़ ने जब चौकी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए तो आलाधिकारियों को सूचना देकर पीएसी बुलाई गई। मौके पर पहुंची पीएसी ने किसी तरह भीड़ को शांत करते हुए दारोगा को चौकी से बाहर निकाला। पुलिस चौकी में दारोगा पर हमला किए जाने के मामले में अधिकारियों की ओर से कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। डीएसपी देवेश पांडे ने कहा है कि उग्र भीड़ ने चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया। जो भी यूनिफार्म में मौजूद पुलिसकर्मी पर हमले की घटना में शामिल था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top