20 लाख रुपयों के लिए अंजाम दिया गया था दोहरा हत्याकांड

नई दिल्ली। 20 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर कारोबारी और उसके दोस्त की हत्या की गई थी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने में मृतक कारोबारी का रिश्तेदार ही मास्टरमाइंड निकला। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इस मामले का खुलासा कर दिया है।
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि बृहस्पतिवार की देर रात कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता और उसका दोस्त अमित गोयल मृत पाया गया था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। उन्होंने बताया है कि इस दोहरे हत्याकांड में कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का शव दिल्ली के अशोक विहार स्थित एक फैक्ट्री में मिला था। जबकि उनके दोस्त का शव वजीराबाद में एक कार के अंदर पड़ा मिला था। पुलिस के अनुसार 20 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप जैन पर मृतक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता के 20 लाख रुपए बकाया है।
इस मामले में जांच के दौरान कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता के परिवार से की गई पूछताछ आरोपियों की गिरहबान तक पुलिस का हाथ पहुंचने का आधार बनी। मृतक कारोबारी के परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता और उनका दोस्त अमित गोयल संदीप जैन के घर रुपए लेने के लिए गए थे। लेकिन दोनों वहां से वापस नहीं लौटे। इसके बाद पुलिस ने संदीप जैन को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया था। धीरे-धीरे की गई कड़ी पूछताछ में संदीप जैन पुलिस के सवालों के आगे टूट गया और उसने अपने दो साथियों की मदद से#करने की बात स्वीकार कर ली। दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संदीप जैन ने बताया कि अमित गोयल के शव को बोरे में डालकर उसने और उसके साथियों ने कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता की कार में रखा था। संदीप जैन कार को चलाकर वजीराबाद ले गया था और उसे वहीं पर छोड़ आया। जबकि कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का शव उसकी फैक्ट्री में ही पड़ा था। मुख्य आरोपी के इस कबूलनामें के बाद डबल मर्डर में शामिल कारोबारी संदीप जैन के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

